घाटशिला, नवम्बर 9 -- पोटका,संवाददाता। पोटका थाना क्षेत्र की सोहदा पंचायत के दूधकुंडी गांव में सड़क किनारे अनियंत्रित स्कूटी सवार के गिरने से मौत हो गई। घटना शनिवार की है। मृतक का नाम सोमेश राव (31) है और वह जमशेदपुर में बारीडीह का निवासी है। जानकारी के अनुसार, सोमेश राव स्कूटी (जेएच-22बी-8918) से गोड़ग्राम में रिश्तेदार के घर आया था। यहां से वह घर लौट रहा था। रिश्तेदार उन्हें रोक रहे थे, उसकी स्कूटी की चाबी भी रख ली, लेकिन सोमेश ने बात नहीं मानी और स्कूटी लेकर तेज गति से घर बारीडीह जा रहा था। घटना स्थल पर स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जहां उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना ग्रामीण सड़क सुनसान होने के कारण थोड़ी देर बाद हुई। ग्रामीणों ने पहले पोटका पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू घटना स्थल ...