घाटशिला, जनवरी 28 -- प्रखंड के मानपुर पंचायत के कार्डधारकों को तीन माह का राशन जविप्र दुकानदार द्वारा नहीं दिया गया, इसके विरोध में दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने मंगलवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में राशनकार्ड लहराते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व एसयूसीआई के प्रखंड संयोजक धिरेन भकत, पंसस देवेंद्र नाथ महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सौरव चटर्जी, जोशना पुरान सहित अन्य ने किया। प्रदर्शन के उपरांत बीडीओ अरुण कुमार मुंडा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत के एआईडी महिला कोष तथा बीरबल माहली नामक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा माह नवम्बर, दिसम्बर-2024 तथा जनवरी 2025 का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। कुछ को माह नवम्बर का खाद्यान्न दिया है। खाद्यान्न लेने दुकान जाने पर बीरबल माहली केवल झांसा देता है। कुछ कार्डधारकों का खाद...