नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- सलाभर में त्योहारों पर भले ही घर की डीप क्लीनिंग हो, लेकिन डेली बेसिस पर झाड़ू-पोछा होता ही है। खासतौर से भारतीय घरों में जबतक झाड़ू के बाद पोछा ना लग जाए, तब तक कोई ना कोई कमी लगती है। अब नॉर्मल पानी से पोछा तो आप रोज लगाती हैं, लेकिन अगर इसमें कुछ चीजें और शामिल कर दें तो बहुत फायदा हो सकता है। जी हां, कुछ छोटी-छोटी चीजें ऐसी हैं, जिन्हें पोछे के पानी में मिलाकर लगाने से घर में पॉजिटिविटी आती है। इतना ही नहीं इनमें से कुछ चीजें तो सफाई को और भी बेहतर बनाती हैं। आइए जानते हैं वो क्या-क्या हैं।पोछे के पानी में मिलाएं नमक पोछे के पानी में चम्मच भर नमक मिलाना, काफी फायदेमंद हो सकता है। वास्तु के अनुसार नमक नेगेटिविटी को दूर करता है। ऐसे में अगर नमक वाले पानी का पोछा सारे घर में लगाया जाए, तो घर की नेगेटिव ऊर्जा खत्म...