धनबाद, जुलाई 24 -- बरोरा, प्रतिनिधि। दरीदा पंचायत के पोचरी कब्रिस्तान में शेड निर्माण का शिलान्यास बुधवार को जिला परिषद प्रतिमिधि राजेश राम ने किया। उक्त निर्माण कार्य जिला परिषद संख्या 17 के जिला परिषद सदस्य ललिता देवी के मद से होगा। 15-20 साइज का शेड का निर्माण की लागत 4 लाख 8 हजार 936 रुपया है। मौके पर संवेदक सुरेंद्र सिंह के साथ आलम अंसारी, टन अंसारी, जलील अंसारी, हासिम अंसारी, चांद हुसैन, अनवर अंसारी, अब्दुल कुद्दुस, सरफुद्दीन अंसारी, रियाज आंसारी, मंजीत महतो, गुड्डू महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...