लातेहार, दिसम्बर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट क्लब, पोचरा के तत्वावधान में आयोजित 19वीं डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, वर्तमान मुखिया रामजी सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव एवं मुखिया रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि समाज में भाईचारा, सद्भाव और एकता को भी मजबूत करता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डुड़वा क्रिकेट क्लब और सासंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमे उतरी सासंग क्रिकेट क्लब की टीम ने दमदार प्...