गुमला, जुलाई 9 -- रायडीह। परसा पंचायत के पोगरा गांव में सांसद मद से निर्मित फेबरब्लॉक सड़क का उद्घाटन बुधवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव भगत एवं सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अभिनव भगत ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करना और उनके विश्वास पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सांसद सुखदेव भगत जनता की आवाज को संसद में मजबूती से उठा रहे हैं और हर योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं।सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सांसद सुखदेव भगत के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में निगरानी समिति सदस्य रूपेश कुमार सन्नी, स्माइल कुजूर, अमित अंबर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...