पौड़ी, सितम्बर 16 -- पोखड़ा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गुलदार की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को चौबट्टाखाल तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शासन प्रशासन से इस मामले में कड़े कदम उठाने की मांग की है। साथ ही तहसीलदार के माध्यम से सीएम और वन मंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्या हल करने की गुहार लगाई। मंगलवार को डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल से होते हुए जनप्रतिनिधि और ग्रामीण तहसील मुख्यालय तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे। यहां पहुंचकर जनप्रतिनिधियों ने गुलदार की घटनाओं पर रोष जाहिर किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गांवों के आसपास गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, इससे लोग खेतों और रास्तों पर जाने से भी डर रहे हैं। सीएम और वन मंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की कि गांवों से सटे 100 मीटर क्षेत्र को गुलदार मुक्त बनाया जाए। झाड़ियां और अनावश्यक उग आए प...