जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- एमजीएम के पोखारी गांव में महेश गौड़ के घर हुई 15 लाख के जेवर चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि चोरी की घटना 29-30 नवंबर की रात हुई थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शंकोसाई रोड नंबर-5 निवासी सुंदर कुजूर उर्फ कल्लू (19), एकतानगर का रोहित गोप (20), मिर्जाडीह निवासी मनीष राय (25) और उलीडीह डिमना बस्ती निवासी विक्की सिंह (35) शामिल हैं। घटना की रात परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा मिला। वारदात को सुंदर कुजूर और रोहित गोप ने अंजाम दिया था। चोरी का सामान बाद में आपस में बांट लिया गया। सुंदर ने जेवर मनीष राय को बेचने के लिए दिए थे, जबकि विक्की सिंह ने सोने की चेन 10 हजार में खर...