हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- महुआ। पोखर में पाले गए मछली को मार लेने के साथ पानी चलाने के लिए लगाए गए मोटर पंप को भी खोलकर चोर ले गए। घटना के सूचना भुक्तभोगी द्वारा महुआ थाने को दी गई है। महुआ थाने के जहांगीरपुर सलखनी निवासी कामेश्वर चौधरी ने सोमवार को बताया कि वे निजी पोखर में मछली पाल रखे हैं जिसमें से चोर करीब 15 क्विंटल मछली मार कर ले गए। साथ में पानी चलाने के लिए लगाए गए मोटर पंप के दीवार में सेंध मार कर पंप भी चोरी कर लिया गया। उन्होंने चोरी से लाखों का नुकसान होना बताया है। ब्रेकर पर टकराकर बाइक सवार हुआ घायल महुआ। ब्रेकर पर दो बाइको की हुई सीधी टक्कर में दोनों सवार घायल हो गए। घायलों को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। यह घटना सोमवार को महुआ मंगरु चौक से पहाड़पुर इमादपुर जाने वाली सड़क पर कोयला मोहन के पास सराय रोड मोड़ पर घटी। मिली जा...