मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर/कटरा। कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह गांव में रविवार की सुबह पोखर में नहाने उतरे शिक्षक की डूबने से मौत हो गई। वह विजयचंद्र झा के पुत्र राकेश रोशन उर्फ पुतुल झा थे। छह माह पहले पुतुल झा की कांटी प्रखंड स्थित सरकारी स्कूल में पोस्टिंग हुई थी। वे बीपीएससी शिक्षक थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखर से निकलावकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। लोग भागे-भागे चामुंडा स्थान पहुंचे। विजयचंद्र झा ने पुलिस को बताया कि राकेश रोशन घर स्थित मंदिर में रोजाना पूजा करने जाते थे। रविवार की सुबह वह पूजा के लिए गए थे। वहां बड़ी पोखर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से मौत हो गई। दस बजे तक जब घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू की गई। वहां पह...