अररिया, जनवरी 16 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रामपुर के अंबेडकर आवासीय विद्यालय में 14 जनवरी 2026 की यह घटना ऐसी है, जिसे सुनकर दिल कांप उठता है। कक्षा 11वीं का छात्र लालचंद हांसदा एक मेधावी और जुनूनी फुटबॉलर जो आज सिर्फ एक नाम बनकर रह गया है। खेल के दौरान जब फुटबॉल पास के पोखर में चली गई, तो उसे निकालना उसके लिए महज़ खेल का हिस्सा था। साथियों ने रोका, लेकिन तैरने का भरोसा और खेल भावना का जज़्बा उसे रोक नहीं पाया। लालचंद बिना एक पल सोचे पोखर में कूद गया। गहरे पानी में फुटबॉल तो किसी तरह बाहर आ गई, लेकिन लालचंद खुद को संभाल नहीं पाया। कुछ ही पलों में वह पानी में समा गया-और फिर कभी ऊपर नहीं आया। जिस पोखर के किनारे थोड़ी देर पहले हंसी-ठिठोली थी, वहां अब सन्नाटा और मातम पसरा है। स्कूल में दहशत का माहौल है, अभिभावक अपने बच्चों की सलामती को लेकर...