अररिया, सितम्बर 1 -- भरगामा थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर दक्षिण के वार्ड संख्या-7 में शनिवार दोपहर की घटना मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य, पीछे पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चे भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या-7 में शनिवार को पोखर में डूबने से 40 वर्षीय चंदन शर्मा की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंदन शर्मा मुरियारी टोला वार्ड संख्या-7 स्थित पोखर के बांध पर पाट छुड़ा रहे थे। काम के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोखर से बाहर निकाला। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने भरगामा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ...