अररिया, जून 4 -- रहटमीना पंचायत के वार्ड 10 में मंगलवार की दोपहर की घटना परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि रहटमीना पंचायत के वार्ड 10 में मंगलवार की दोपहर पोखर से मिट्टी लाने गई एक 25 वर्षीया गर्भवती महिला की पैर फिसलने और गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका प्रेमलता देवी रहटमीना गांव निवासी रमेश झा की पत्नी थी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रेमलता देवी अपनी गोतनी के साथ मिट्टी लाने तालाब पर गई थीं, लेकिन अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ओमप्रकाश पंडित ने मृत घोषित कर दि...