सीतामढ़ी, अक्टूबर 1 -- रुन्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघारी के वार्ड 05 निवासी इंद्रजीत राय के 7 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार व संजीत राय के पुत्र 11 वर्षीय अनीश कुमार की मृत्यु गांव के ही पोखर में डूबने से हो गयी। दोनों बच्चे एक साथ शौच करने घर से निकला था। शौच कर पानी को छूने के लिए ज्यो ही गया की पैर पिछल गया। हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे। काफी मशक्कत के बाद दोनो को बाहर निकाला गया। जबतक उनकी मौत हो गयी थी। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय जिला परिषद रुब्बी कुमारी ने घटना की जानकारी पुनि सह थानाध्यक्ष राम नाथ प्रसाद को दिया। उसके बाद पुअनी दिनेश कुमार ने शस्त्र बलो के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय जिला परिषद रुब्बी कुमारी ने जिला प्रशासन मृतक के आश्रितो को उचित मुआवजा देने की बात कही।...