हाजीपुर, मई 11 -- लालगंज। संवाद सूत्र रविवार को लालगंज नगर परिषद लालगंज के वार्ड संख्या 12 स्थित में बर्बन्ना गांव के एक किशोर की मौत कुंड पोखर में डूबने से हो गई। किशोर की डूबने की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और देखते ही देखते कुंड पोखर से लेकर मुहल्ले तक लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना लालगंज थाना और अंचल अधिकारी स्मृति साहनी को भी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के के बरबन्ना गांव के अरविंद कुमार साह के 12 वर्षीय बेटा सीबू कुमार शनिवार को अपने ही मुहल्ले के चार पांच बच्चों के साथ खेलने के बाद दोपहर में नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर कुंड पोखर में स्नान करने गया। वहां स्नान करने के क्रम में अचानक पैर फिसलने से सीबू कुमार डूबने लगा। यह देख साथ नहा रहे अन्य बच्चों ने जोर जोर से शोर मचाया। कि...