बांका, अगस्त 21 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी प्रखंड अंतर्गत बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के हनुमता गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 13 वर्षीय बालक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हनुमता गांव निवासी हडभंगी यादव के पोते एवं सुनील यादव के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अंकुश सुबह गांव के ही एक पोखर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। कुछ देर बाद जब गांववालों ने उसकी तलाश की तो पोखर से उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि अंकुश पढ़ाई में होनहार और व्यवहार में बेहद सरल था। वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में वर्ग 5 का छात्र था। मृतक बालक का पिता प्रदेश में ...