दरभंगा, दिसम्बर 10 -- दरभंगा। तालाब बचाओ अभियान के सदस्यों एवं सहयोगियों की बैठक मंगलवार को डॉ. आरबी खेतान की अध्यक्षता में मैथिली साहित्य परिषद प्रांगण में हुई। इसमें जल और पर्यावरण कार्यकर्ता की जान की सुरक्षा के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया। कहा गया कि गत 10 जनवरी को मो. तसीम नवाब पर भू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया था, लेकिन अपराधियों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभी जय शंकर प्रसाद गुप्ता जो रायसाहब पोखर को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, को जान से मारने की धमकी मिल रही है। बैठक में तालाब के अतिक्रमंकारियों पर नगर निगम के सेक्शन 261 के तहत दंडात्मक कारवाई का अनुरोध किया गया। साथ ही बिहार म्युनिसिपल एक्ट, 2007, सेक्शन 261 के तहत तालाब के अतिक्रमणकारियों पर दंडात्मक कारवाई के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया। वहीं, मिरग्यासचक...