बेगुसराय, अप्रैल 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर का सबसे व्यस्तम रोड में एक कचहरी रोड। यह जिला जज से लेकर जिले के सभी विभागों के आला अधिकारियों का आने जाने का मुख्य मार्ग। लेकिन दुर्भाग्य है इस रोड में अंबेडकर चौक के समीप पोखर दुर्गा स्थान से रोशनी इलेक्ट्रिक दुकान तक आज तक नाला ही बना। इससे समझा जा सकता है कि यहां के दुकानदारों व निवासियों को किस हद तक परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। हो सकता है कि नगर निगम प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया हो, न ही स्थानीय वार्ड पार्षद ने इसे गंभीरता से लेने का प्रयास किया हो। स्थानीय लोगों का दर्द है कि नगर निगम को टैक्स देने के नाम पर इस सड़क से जुड़े दुकानदार व मकान ऑनर आगे रहते हैं। लेकिन सुविधा के नाम पर एक नाला भी नहीं बनाया जा सका। मिश्रा एंड सन्स दुकान के ऑनर राकेश शंकर मिश्रा ने बताया कि नगर...