मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुशहरी। बैकटपुर पंचायत के जलालपुर पोखर की उड़ाही में अनियमितता मामले में सीएम सचिवालय ने डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर भाजपा मंडल मंत्री कन्हैया लाल सिंह ने 8 अगस्त को डीएम, डीडीसी, ग्रामीण विकास मंत्री, प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, निगरानी के डीजी एवं सीएम को ईमेल भेजकर जांच करवाने की मांग की थी। इधर, तकनीकी सहायक सुजीत कुमार ने बताया कि अभी राशि की निकासी नहीं हुई है। प्रभारी बीडीओ सह सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...