टिहरी, सितम्बर 2 -- भिलंगना ब्लॉक में लगातार हो रही भारी बारिश से पैदल तथा सड़क मार्गों के टूटने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से ग्रामीणों में आपदा को लेकर भी दहशत बनी हुई है। घनसाली क्षेत्र में बारिश से एक ओर जहां तीन साल पहले प्रथम चरण की काटी गयी सड़क पोखर-जमोलना मोटर मार्ग पर जहां जगह-जगह टूटने तथा भूस्खलन से आवागमन बाधित हो गया है, वहीं दूसरी तरफ कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। पोखर निवासी सुरेंद्र सिंह रावत के आवसीय मकान के नीचे सड़क के भूस्खलन से गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं ग्राम जमोलना निवासी विशेश्वर् प्रसाद सेमवाल का आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गया है। प्राथमिक विद्यालय जमोलना का भवन भी सड़क के मलबा आने से क्षतिग्रस्त स्थिति मे है। दूसरी तरफ सड़क कटने से किसानों को काफी सिंचित कृषि भूमि तथा ...