पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के पहाड़ टोल गांव स्थित काली कुड़ पोखर के सौंदर्यीकरण की मांग तेज हो गई है। स्थानीय ग्रामीण नगर पंचायत से पोखरों के सौंदर्यकरण व नियमित सफाई व्यवस्था शुरू करने की गुहार लगा रहे हैं। काली पूजा के अवसर पर यहां मेले का आयोजन होता है और छठ पूजा के मौके पर श्रद्धालु महापर्व छठ पूजा करते हैं। इसके बावजूद धार्मिक कार्यक्रमों का केंद्र यह पोखर सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई के अभाव में धीरे-धीरे अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है। ग्रामीण मुरली पासवान, श्यामलाल सोरेन, गंगा पासवान, निरंजन कुमार, बिशनदेव मुनि, रामपती महतो, हेमंत कुमार और बिपिन पासवान ने बताया कि दोनों पोखर वर्षों से उपेक्षित हैं। काली कुड़ पोखर के बिल्कुल बगल में काली मंदिर स्थित है, जहां रोजाना श्रद्धालु पूजा-अर्चना के ल...