मोतिहारी, जुलाई 6 -- शहर के वार्ड संख्या-आठ के लोगों को नगर निगम में शामिल होने के करीब तीन साल बाद भी अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अधिकतर गलियों में लोगों को पेयजल, पक्की सड़क, सार्वजनिक शौचालय व नाला जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। मोतिहारी-ढाका रोड में अवस्थित इस वार्ड में रूपडीह गांव अवस्थित है। मेन रोड स्थित रूपडीह मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी पर रूपडीह गांव में पुराना पोखर अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। विश्वनाथ प्रसाद, राजू जायसवाल, माधव सिंह, ब्रजेंद्र जायसवाल, रमोद सिंह, जयकरण ठाकुर, रॉबिन सिंह आदि ने कहा कि सरकारी उपेक्षा व प्रशासनिक अनदेखी से लगभग छह बीघे में फैले इस तालाब का लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। लोगों ने पोखर के बड़े हिस्से को अपने खेतों में मिलाकर खेती शुरू कर दी है। अगर, इस पोखर का जीर्णोद्धार ह...