दरभंगा, जनवरी 13 -- स्थानीय लोगों के अनुसार, पोखर के एक हिस्से में कुछ लोगों ने अपने पशुओं को रखने के लिए अवैध रूप से जगह बना ली है। इससे न केवल पोखर परिसर की सुंदरता और पवित्रता प्रभावित हो रही है, बल्कि गंदगी भी फैल रही है। पशुओं के कारण परिसर में दुर्गंध रहती है, जिससे पूजा-पाठ या सैर सपाटे के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होती है। खासकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे यहां आने से कतराने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि छठ महापर्व जैसे बड़े आयोजन के दौरान भी अतिक्रमण एक बड़ी बाधा बनता जा रहा है। घाट तक पहुंचने के रास्ते संकरे हो गए हैं और पर्याप्त जगह न होने के कारण श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आने वाले वर्षों में छठी पोखर का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है। मोहल्लेवासियों न...