मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पोखरैरा उत्तर टोला एवं रामकृष्ण दुबियाहीं गांव में बंदरों के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। मंगलवार और बुधवार की शाम में बंदरों ने पोखरैरा निवासी आनंद कुमार सिंह की पत्नी गायत्री देवी, मो. मुमताज की पत्नी सहित करीब 15 लोगों पर हमला कर दिया। सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। बीते सप्ताह बंदर के हमले में विमल ठाकुर की पुत्रवधू, रंजीत कुमार की पत्नी पूजा देवी, उनकी भतीजी दृष्टि, टोनू महतो के पुत्र, दीपक सिंह की पत्नी, मो. दाऊद की पत्नी सहित करीब चार दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार एक दिसंबर से अब तक लगभग 70 से 75 लोगों पर बंदर हमला कर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम खानापूर्ति कर लौट जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने अविलंब ठोस कदम ...