मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के पोखरैरा पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को 13 भूमिहीन परिवारों को बासगित पर्चा वितरित किया गया। अंचल कार्यालय द्वारा जारी पर्चा लेकर पहुंचे राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार ने पंचायत के मुखिया श्याम कुमार एवं विकास मित्र राम एकवाल राम की उपस्थिति में सभी परिवारों को पर्चा सौंपा। राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार ने बताया कि पंचायत के 13 ऐसे भूमिहीन परिवारों की पहचान की गई थी, जिनके पास बसने के लिए अपनी भूमि नहीं थी। इसी कारण ये परिवार आवास सहित कई सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते थे। बासगित पर्चा मिलने से अब ये परिवार योजनाओं का लाभ ले सकेंगे और स्थायी आवास निर्माण का रास्ता खुल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...