महाराजगंज, नवम्बर 7 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 10 दीन दयाल नगर स्थित टीचर कॉलोनी के पास बने पोखरे से मंगलवार सुबह 21 वर्षीय विवाहिता संजना का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सलवार-कमीज, कान में टप्स और गले में मंगलसूत्र पहने महिला के शव की पहचान संजना के रूप में की, जिसके बाएं पैर में छह उंगलियां और हाथ में अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में संजना लिखा काला ब्रेसलेट था। हत्या के आरोप में पति व सास को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका संजना और पनियरा निवासी अरूण के बीच प्रेम संबंध था। दोनों ने करीब छह माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद अरूण पत्नी को घर लाना चाहता था, लेकिन संजना ने बच्चा होने के बाद ही ससुराल जाने की ...