सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- पचमोहनी, हिन्दुस्तान संवाद। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पचमोहनी गांव में शनिवार देर शाम एक पोखरे में अधेड़ व्यक्ति की लाश उतराती हुई मिली। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बलभद्रपुर उर्फ गोबरहा गांव निवासी सुग्रीव उर्फ कुन्ने (55) पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। अंदेशा जताया रहा है कि नशे की हालत में वह पोखरे में गिर गया होगा। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष गोल्हौरा राजेश कुमार गुप्त ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएग...