चंदौली, मई 13 -- बबुरी(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव स्थित पोखरे में सोमवार की दोपहर स्नान कर रहे 10 वर्षीय ईशान और 12 वर्षीय करण की डूबने से मौत हो गई। साथ में स्नान कर रहे अन्य तीन बच्चों की सूचना पर परिवार और गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचे ग्रामीण काफी प्रयास कर तीन घंटे बाद दोनों बालकों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के नकटी गांव निवासी अख्तर का 10 वर्षीय पुत्र ईशान कक्षा तीन का छात्र था। वही पड़ोसी हरिनारायण विश्वकर्मा के 12 वर्षीय पुत्र करण कक्षा छह का छात्र था। करण चार बहनों का इकलौता भाई था। ईशान और करण गांव के ही अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ बगल के गांव एकौनी स्थित पोखरे में सोमवार की दोपहर साइकिल से नहाने पहुंचे। वही स्नान...