गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- सहजनवां, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार टड़वा खुर्द गांव में शुक्रवार दोपहर एक युवक के पोखरे में डूबने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और देर शाम तक तलाश करती रही। स्थानीय मल्लाह जाल डालकर खोजबीन में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के इमिलीडीहा निवासी महेंद्र (19) पुत्र केदार गांव के एक व्यक्ति के घर रहकर वायरिंग बैंड बनाने का काम करता था। उसके साथी सोनू (19) पुत्र परमहंस, निवासी कटवलिया, गुरुवार दोपहर उससे मिलने आया था। सोनू गीडा सेक्टर-26 में मजदूरी का काम करता है। सोनू ने बताया कि दोनों गुरुवार रात खाना खाकर सो गए। शुक्रवार दोपहर महेंद्र नहाने के लिए गांव के पास स्थित वाटर सप्लाई वाले स्थान पर गया। उसके पास ही ग्राम सभा क...