बलिया, जून 11 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भटवाचक गांव में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब गांव स्थित पोखरे में नहा रहे दो किशोर गहरे पानी में डूबने लगे। लड़कों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। भटवाचक गांव निवासी 16 वर्षीय धनजी पुत्र देवनाथ राजभर अपने गांव के ही 15 वर्षीय मनीष राजभर के साथ पोखरे में नहा रहा था। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिसे सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बिना देर किए पोखरे में कूदकर दोनों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सतर्कता और साहस के चलते एक बड़ी अनहोन...