गाजीपुर, अक्टूबर 29 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद । सुहवल थाना क्षेत्र के खजुहां में पोखरे में स्नान करते समय युवक का पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई। घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव बरामद हुआ। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में चिख- पुकार से चहुंआर मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। खजुहां गांव निवासी 42 वर्षीय राजपति यादव मंगलवार की सुबह गांव के पोखरे में नहाने गया था। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। मौके पर युवक को देखकर लोगों ने चिल्लान शुरू किया। कााफी संख्या में ग्रमीण जमा हो गए। घंटों मशक्कत के बाद शव को लोगों ने बाहर निकाला। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर आ गई। शव गांव में पहुंचते चिख- पुकार से मातम पसर गया। कोई किसी से कुछ कहने की स्थिति मे...