गोरखपुर, अगस्त 7 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के नरही गांव का 28 वर्षीय राजगीर दुर्गेश कुमार बुधवार को शाम करीब छह बजे गांव के बगल में स्थित पोखरे के किनारे शौच के लिए गया था। पोखरे में गिरने से डूब गया था। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला और परिवारीजनों को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक शादीशुदा था, दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी फूलमती देवी व उसके तीन छोटी बच्चियां हैं। दुर्गेश कुमार घर में अकेले कमाने वाला व्यक्ति था। परिजनों की जिम्मेदारी ही मृतक युवक के जिम्मे थी। मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...