महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर क्षेत्र के पिपरदेउरवा स्थित पोखरे में शनिवार को डूबे पांच से छह वर्षीय बालक का दूसरे दिन रविवार देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर भारी भीड़ जुटी रही। पुलिस, नगर पालिका व स्थानीय लोगों ने जाल डालकर तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। बच्चे की पहचान व परिजनों का भी पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...