महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा विद्यापति व फुलवरिया गांव के सिवान में स्थित पोखरा में रविवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव के पहचान को लेकर आसपास गांव के लोगों से पूछताछ की, उसकी पहचान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामू राजभर की पत्नी सरोजनी के रुप में हुई। पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया गया। गांव के बाहर सिवान में अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद बरवा विद्यापति गांव के प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश पांडेय ने कोतवाली पुलिस को फोन कर सूचना दिया। मौके पर बीट प्रभारी एसआई अरूण कुमार यादव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। महिला की उम्र पचास वर्ष के आसपास बताई जा रही है। आशंका जताई जा ...