कुशीनगर, दिसम्बर 7 -- कुशीनगर। हाटा विधायक मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर सुकरौली नगर पंचायत के चौधराईन पोखरा के सुन्दरीकरण के लिए प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने 40 लाख रूपये स्वीकृत किया है। इसको लेकर सुकरौली नगर पंचायत के लोगों में काफी प्रसन्नता है। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने बताया कि सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 सुभाष चन्द्रबोस नगर हाईवे के स्थित चौधराईन पोखरा सुकरौली नगर पंचायत समेत अगल बगल के गांवों के लोगों के छठ घाट आस्था से जुड़ा है। छठ पर्व पर लोगों भारी भीड़ जुटती है। सुकरौली नगर पंचायत के लोगों ने चौधराईन पोखरे को सुन्दरीकरण कराने के लिए मुझसे मांग की थी। जनहित को देखते हुए मेरे द्वारा सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 सुभाषचन्द्र बोस नगर हाइवे के सटे चौधराईन पोखरा छठ घाट को सुन्दरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भ...