कुशीनगर, नवम्बर 28 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड क्षेत्र के भानपुर गांव के नाम पर संचालित एक मदरसे पर दूसरे ग्रामसभा की पोखरे की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण और संचालन किए जाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति ने आजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। प्रकरण की जांच व कार्रवाई की मांग की है। उक्त गांव निवासी फैजुल्ला खान ने अपने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए गए शिकायत में बताया है कि एक मदरसे का संचालन अभिलेखों के अनुसार भानपुर गांव में होता है लेकिन मेरे गांव में इस नाम से कोई मदरसा संचालित नहीं है। बल्कि बगल के गांव बलियवा में इस नाम से एक मदरसा संचालित होता है। जिस भूमि पर वह मदरसा चलाया जा रहा है, वह राजस्व अभिलेखों में पोखरे की जमीन है। जिसे भरना या उस पर किसी भी प्रकार का निर्माण करना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है। इसके बा...