कुशीनगर, जून 5 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के सरगटिया गांव में मनरेगा से हो रहे सार्वजनिक पोखरे की खुदाई कार्य का बीडीओ आरके सेठ व पीओ अरविंद कुशवाहा ने निरीक्षण किया। मौके पर कोई मजदूर व मेठ नहीं मिले। गंभीर बात यह है कि पोर्टल पर 50 मजदूरों की हाजिरी लगायी गयी है। इस पर नाराजगी जताते हुये एडीओ पंचायत, सचिव व महिला मेठ को नोटिस जारी कर दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। सरगटिया गांव में मनरेगा से सार्वजनिक पोखरे की खुदाई कार्य चल रहा है। इस कार्य में महिला मेठ द्वारा 50 श्रमिकों की हाजिरी पोर्टल पर अपलोड किया गया था। इसके लिये लगभग 80 लाख का भुगतान भी विभाग द्वारा किया जा चुका है। खुदाई कार्य की जमीनी हकीकत जानने बुधवार को बीडीओ और पीओ मौके पर पहुंचे। लेकिन पोखरे के पास ना ही कोई मजदूर कार्य करता मिला और ना ही महिला मेठ मिली। उन्ह...