छपरा, जुलाई 30 -- छपरा। पोखरेरा से डुमरसन गोलम्बर तक के पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह"सीग्रीवाल" द्वारा अपर मुख्य सचिव,पथ निर्माण विभाग को भेजे गए अनुशंसा पत्र के आलोक में कार्यपालक अभियंता कार्यालय,पथ निर्माण विभाग,छपरा ने एस.एच.104 (दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-सेमरी बांध) के कि०मी. 42.00 वे पोखरेरा से कि०मी 54 वे डुमरसन गोलम्बर तक यानि कुल 12 कि०मी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु आवंटित 48 करोड़ 68 लाख51 हजार की राशि से निर्माण कार्य प्रारंभ करने की निविदा प्रकिया शुरू कर दी है l सांसद ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के निर्माण कार्य की प्रकिया के प्रारंभ होने से महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ-साथ आस-पास के बहुत बड़े इलाके की जनता को यातायात में काफी सुविधा मिलेगी l भयंकर जाम से निजात मिलेगा तथा...