पिथौरागढ़, मई 8 -- पोखरी चंडिकाघाट मोटर मार्ग में रामगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह खाती ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र दिया। उन्होंने जन हित में इस पुल का निर्माण शीघ्र करने की मांग की है। गुरुवार को खाती ने बताया कि सुवालेख रसैपाटा से सड़क चंडिका घाट पहुंच गई है। कहा कि बेरीनाग से भी चंडिका घाट राम गंगा नदी तक सड़क पहुंच गई है। ऐसे में यहां पर सेतु बनाया जाना जरुरी है।कहा कि 11 करोड़ से अधिक की लागत से करीब दो किमी सड़क व सेतु का निर्माण किया जाना है। इसका आगंणन शासन को भेजा गया है।खाती ने यहां पर सेतु निर्माण के लिए लोनिवि से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि नदी में पुल नहीं बन से बाराबीसी के 22 गांवों की हजारों की आबादी परेशान हैं। गंगोलीहाट की भैंरग पट्टी के लोग भी पुल न...