चमोली, अक्टूबर 30 -- चमोली जिले के पोखरी में आयोजित हिमंवत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल पर्यटक किसान विकास मेले में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। पोखरी कॉलेज छात्राओं ने खूब रंग जमाया। बसन्ती छोरी रुम झुमा.., गीत पर युवा जमकर थिरके। जूनियर हाईस्कूल जौरासी के छात्रों शिव जी संघ गौरा नांचण बैठी.. से मन मोहा। महिला मंगल दल बमोथ ने लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। गुरुवार को बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखपत बुटोला मुख्य अतिथि के बतौर और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख राजी देवी ने शिरकत की। नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल सहित मेला समिति ने फूल मालाओं और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने मेले में सहयोग के लिए विधायक से आग्रह किया, जिस पर विधायक लखपत बुटोला ने मेले के लिए तीन लाख रुपये विधायक निधि से...