देहरादून, दिसम्बर 12 -- गोपेश्वर। जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग चमोली व विवेकानंद नेत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में 13 दिसंबर को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में नेत्र रोग से संबंधित जांच व परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि नेत्र रोग से पीड़ित अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ अवश्य लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...