चमोली, नवम्बर 10 -- चमोली के पोखरी में सड़कों की बदहाल स्थिति और नवनिर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग पोखरी कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय महामंत्री वीरू सजवाण ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय पहाड़, जय पहाड़ी के नारों के साथ विभागीय लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को वीरू सजवाण ने कहा कि पोखरी विकासखंड की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं। पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग, जो जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, आए दिन टूट-फूट का शिकार हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत न होने से लगातार दुर्घटनाएं ...