चमोली, जून 21 -- चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में चांदनीखाल रडुवा कांडाई चंद्रशिला रैंसू सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। लोक निर्माण विभाग ने चांदनीखाल रडुवा कांडाई चंद्रशिला रैंसू सड़क का निर्माण कार्य का भूमि पूजन के साथ शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि 6 किलोमीटर लंबी चांदनीखाल रडुवा कांडाई चन्द्रशिला रैंसू मोटर मार्ग को 2009 में स्वीकृति प्राप्त हुई थी। बताया कि एक साल के अंदर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। सड़क सघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश रड़वाल की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में रडुवा कांडाई के ग्रामीण भी भूमि पूजन में शामिल हुए। इस अवसर पर इंद्रप्रकाश रडवाल, तेजराम भट्ट, गजेन्द्र सिंह नेगी, जगदीश नेगी, निवर्तमान प्रधान प्रदीप बर्त्वाल, सज्जन बर्त्वाल, जगम...