गाजीपुर, नवम्बर 22 -- रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के पश्चिम तरफ राजभर बस्ती के समीप शनिवार को पानी से भरे पोखरी में एक करीब 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से हडकंम्प मच गया। मौके पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना सीओ अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर पहुंचे। किसी तरह से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मृतक के पास से कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की गई है। पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...