चमोली, जून 16 -- पंचायत चुनाव में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया गोपेश्वर, संवाददाता। पोखरी में भाजपा नगर मंडल ने केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कहना था कि पिछले 11 सालों में समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाईं गईं हैं। सोमवार को चौण्डी, हरिशंकर गनियाला, गुनियालाखाल सहित कई शक्ति केन्द्रों पर मंडल अध्यक्ष अमरसिंह के नेतृत्व में भाजपा ने केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पिछले 11 सालों में कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। नगर मंडल अध्यक्ष अमरसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 11 वर्षों में देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल आवास, उज्जवला योजना...