चमोली, जून 19 -- पोखरी पुलिस टीम ने भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकडा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोहनखाल मोटर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया था। एक कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में कार के अंदर 8 पेटियों में कुल 384 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कार चालक की पहचान विकास रावत निवासी ग्राम गोरना थाना तहसील रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पोखरी में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...