चमोली, मई 22 -- चमोली जिले के पोखरी नगर में राज्य सभा सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में गुरुवार को तिरंगा शौर्य सम्मान रैली निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर और सीमाओं की रक्षा में सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए आयोजित तिरंगा यात्रा रैली में पूर्व सैनिकों, स्कूली छात्रों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। सामाजिक संगठनों ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय के नारे लगाये। तिरंगा शौर्य रैली का नेतृत्व कर रहे राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भारत की सेना ने हमेशा की तरह इस बार भी आपरेशन सिंदूर के माध्यम से अपने शौर्य का परिचय दिया। सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एकजुटता का संदेश है । सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कहा सेना का ...