बलिया, मई 3 -- बलिया, संवाददाता। फेफना थाना क्षेत्र के मिढ्ढा गांव स्थित सोनरी के पोखरी में डूबने से शुक्रवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पोखरी से जलकुंभी निकालकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-गड़वार मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। वे मिड्ढा चट्टी पर से शराब की दुकान हटाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इसके चलते ही आए दिन घटना-दुर्घटना हो रही है। सूचना पर एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर व एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र के साथ फेफना व सुखपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। फेफना थाना के मिढ्ढा गांव निवासी 23 वर्षीय धनंजय चौहान पुत्र मुन्ना चौहान शुक्रवार की सुबह मजदूरी के लिए उमरगंज गया था। दोपहर...