मऊ, अप्रैल 28 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कम्हरिया में रविवार को खेलते समय पोखरी में डूबने से एक वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम बालक की मौत से कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाए। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कम्हरिया निवासी किशुन चौहान मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से परिजनों का भरण-पोषण करता था। नित्य की भांति उसका पांच वर्षीय इकलौता पुत्र कार्तिक चौहान पोखरी के पास खेल रहा था। इसी बीच अचानक पैर फिसलने से मासूम बालक पोखरी में डूब गया। बच्चे के पोखरी में बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस टीम और स्थानीय लोग काफी संख्या में एकत्र ...