नैनीताल, दिसम्बर 30 -- गरमपानी, संवाददाता। खैरना बाजार से सटे ग्राम पोखरी में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीणों को रोजाना सुबह और शाम कई किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीण प्रताप सिंह गौणी ने बताया, कि पानी नहीं आने से रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। ग्रामीण दलीप सिंह, प्रताप सिंह, खीम सिंह, तारा सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव सिंह, गोपाल सिंह और भूपाल सिंह गौणी ने विभाग से शीघ्र पेयजल व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ह...